बेटी के मंगेतर पर आया मां का दिल, सास होने वाले दामाद संग हो गई फरार

बेटी के मंगेतर पर आया मां का दिल
एक बहुत की लोकप्रिय भक्ति गीत की लाइनें हैं कि ‘पूत सुने कपूूत पर न माता सुनी कुमाता।’ लेकिन वर्तमान परिवेश में पूत तो कपूूत अक्सर मिल जाते हैं, लेकिन माता भी खूब कुमाता साबित हो रही हैं।
कभी मां को पराये मर्द से इश्क होने पर अपने बच्चों की जान लेने की घटना सामने आती हैं, तो कहीं से अपने पति व बच्चों को छोड़कर या उन्हें के मौत के घाट उतारकर प्रेमी के साथ रहने की ख़बरें सुनने को मिलती हैं। लेकिन इन दिनों उत्तर प्रदेश के अलीगढ की एक कुमाता ने जो किया वह सामाजिक मर्यादाओं को तोड़ने की पराकाष्ठा है।
सास होने वाले दामाद संग हो गई फरार
उप्र के अलीगढ़ जिले के मनोहरपुर गांव निवासी जितेन्द्र कुमार की पत्नी सपना (पैंतालीस साल) की अपने होने वाले दामाद पर ही दिल आ गया। मां को बेटी के मंगेतर के इश्क का ऐसा बुखार चढ़ा कि वह अपनी बेटी शिवानी की शादी के नौ दिन पहले ही सारी सामाजिक मर्यादाओं को तोड़कर अपने भावी दामाद राहुल के साथ रफूचक्कर हो गयी।
बेटी के शादी के लिए खरीदे लाखों के गहने व साढे तीन लाख ले गयी
बेटी शिवानी के मंगेतर राहुल के साथ फरार होने वाली सपना के पति जितेन्द्र कुमार का कहना है कि उसकी पत्नी के होने वाले दामाद के साथ भाग जाने से उसकी गांव व समाज में तो थू-थू हो रही है, लेकिन सपना उनकी बेटी शिवानी की शादी के लिए खरीद कर लाये गये लाखों रुपये के जेवर व साढेÞ तीन लाख रुपये नकद ले गयी। इसका उन्हें बेहद अफसोस है। यदि वह जेवर व नकदी न ले जाती तो वह अपनी बेटी शिवानी का विवाह उसी तिथि को कहीं और कर सकते थे। लेकिन नकदी व जेवर ले जाने से वे बहुत परेशान हैं। राहुल के साथ अब बेटी शिवानी की शादी करने की वे सोच भी नहीं सकते। लोग व समाज क्या कहेंगे, जो युवक के साथ उसी मां मौज मस्ती कर चुकी हो, क्या कोई बाप उस युवक के साथ अपनी बेटी को कैसे ब्याह सकता है। पत्नी की इस करतूत से समाज में हमारी बहुत बेइज्जती हो रही है।
बेटी की शादी का सपना टूटा, मां बेटी के मंगेतर संग गुलछर्रे उड़ाने में व्यस्त
जितेन्द्र कुमार के मुताबिक उनकी बेटी शिवानी की शादी राहुल के साथ 16 अप्रैल, 2025 होने की होना तय था। सब तैयारी हो चुकी थीं। सात अप्रैल को जब वह अपनी साल के घर शादी का निमंत्रण पत्र देने गये थे, तो उनकी पत्नी सपना होने वाले दामाद के साथ भाग गयी। इससे बेटी का घर बसने से पहले ही मां के हाथों ही उजड़ गयी। एक तरफ जहां बेटी को शादी टूटने का इतना गम नहीं है, जितना कि उसे मां के उसके मंगेतर के साथ भागने का है। आखिर कोई मां अपनी ही बेटी के सौतन बनने की कैसे सोच सकती है। लेकिन इस सबकी परवाह किये बगैर शिवानी की मां सपना बेटी के मंगेतर संग गुलछर्रे उड़ाने में व्यस्त है।
स्मार्ट फोन गिफ्ट करना बना इश्कबाजी का कारण
बताया गया है कि सास-दामाद में इश्क होने का कारण गिफ्त में स्मार्ट फोन गिफ्ट देना है। राहुल व शिवानी की रिश्ता करीब चार माह पहले तय हुआ था और इसके एक माह बाद राहुल ने अपनी होने वाली सास को स्मार्ट फोन गिफ्ट में दिया था। सास फोन मिलने पर दामाद के बाद करने लगी और दोनों के बीच घंटों तक बातें होती थी। इसी बीच दोनों में प्यार हो गया और दोनों एक दूूसरे को पाने की चाह में पूरी तरह डूब गये।
कई दिन दामाद के घर रहने से नजदीकी बढी
राहुल ने अपनी सास को अपने पास बुलाने के लिए बीमार होने का बहाना बनाया। वह उसे देखने के लिए राहुल के घर गयी और वहां कई दिन तक रही। दावा किया गया है कि इन दिनों दोनों के बीच कुछ ज्यादा ही नजदीकियां बढ़ गयीं और दोनों के एक साथ जीने मरने की कसम खायी। दोनों का इश्क इस कदर परवान चढा कि वे एक दूसरे के बिना न रह सके और सारी सामाजिक वर्जनाओं को तोड़कर खुलकर मौज करने के लिए घर से फरार हो गये।
राहुल पहले भी एक महिला को ले भागा था
राहुल नाम को जो युवक अपनी होने वाली सास को लेकर भागा है, करीब एक साल पहले भी वह महिला को लेकर भागा था। उसके साथ करीब दो माह तक खूब अय्याशी करने के बाद महिला अपने घर आ गयी थी। महिला के परिजनो ने पुुुलिस में शिकायत न करके मामले को दबा दिया था और महिला के वापस आने पर अपने घर में शरण दे दी थी। बताया गया है कि राहुल अधेड़ महिलाओं को अपने प्रभाव में लेने में माहिर है। इससे पहले भी अब कई महिलाओं के संपर्क में होने का बात कही जा रही है।
फरार सास दामाद का तलाश में जुटी पुलिस
उप्र की अलीगढ़ पुलिस फरार सास दामाद का तलाश में जुटी हुई है। पुलिस का कहना है कि सपना को पकड़ने का मकसद उनके पास से घर से गये नकदी व जेवर बरामद करके जितेन्द्र को लौटाना है, ताकि वह अपनी बेटी का दूसरी जगह शादी कर सके। सपना व जितेन्द्र का बालिग होने व अपनी मर्जी से एक साथ रहने अथवा कहीं जाने पर कानून कोई कार्रवाई नहीं की जा सकती, लेकिन सपना के पति ने साढ़े तीन लाख की नकदी व जेवर ले जाने की रिपोर्ट दर्ज करायी है, इसलिए इन दोनों को बरामद करने की कोशिश की जा रही है।