राजनीति

आकाश आनंद की बसपा में वापसी होते ही केन्द्र सरकार ने बना दिया आम कार्यकर्ता!

  • बसपा नेता आकाश आनंद का फोटो लगाएं
  • गृह मंत्रालय ने वाई प्लस श्रेणी की सुरक्षा वापस ली

गाजियाबाद। बसपा सुप्रीमो मायावती ने बाबा साहब की जयंती के तोहफे के रुप में अपने भतीजे आकाश आनंद को माफ करते हुए पार्टी में वापस ले लिया। इसके बाद केन्द्रीय गृह मंत्रालय ने उन्हें दी गई वाई प्लस श्रेणी की सुरक्षा वापस लेकर उनके वीआईपी होने का दर्जा छीनकर उन्हें एक सामान्य श्रेणी के कार्यकर्ता बना दिया। 
करीब सवा महीने बाद फिर से पार्टी में वापस लेते हुए पार्टी सुप्रीमो ने आकाश आनंद को कोई पद नहीं सौंपा। हालांकि इससे पहले उन्हें पार्टी के राष्टÑीय संजोयक का दायित्व दिया गया है।  लेकिन वर्तमान में आकाश आनंद के पास पार्टी में कोई पद न होने से फिलहाल उनकी हैसियत एक सामान्य पार्टी कार्यकर्ता की ही है। यही कारण है कि बुधवार को पार्टी सुप्रीमो मायावाती ने पार्टी के पदाधिकारियों को जो बैठक बुलाई थी, उसमें आकाश आनंद को नहीं बुलाया गया था।
उधर जैसे भी बसपा में आकाश आनंद की फिर से वापसी की खबर आयी, तो केन्द्र सरकार भी एकदम हरकत में आ गयी। केन्द्र सरकार के गृह मंत्रालय द्वारा उन्हें वाई प्लस की सुरक्षा दी गयी थी और यह सुरक्षा उन्हें पार्टी से निकाले जाने के बाद भी जारी थी।

लेकिन दो दिन पहले जैसे ही आकाश  आनंद के फिर से बसपा में वापसी हुई, उसके अगले दिन ही केन्द्रीय गृह मंत्रालय ने उन्हें वाई श्रेणी की दी हुई सुरक्षा वापस ले ली। गृह मंत्रालय द्वारा सुरक्षा वापस लिये जाने के आकाश आनंद की हैसियत अब सुरक्षा न मिले होने से आम कार्यकर्ता की ही रह गयी है।

गौरतलब है कि वर्ष 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले केंद्र सरकार ने आकाश आनंद को वाई प्लस सीआरपीएफ सुरक्षा उपलब्ध करायी थी। वह देश भर में जहां भी जाते थे, यह सुरक्षा उनके साथ रहती थी। वाई प्लस श्रेणी की सुरक्षा में आर्म्ड पुलिस के आठ से 11 कमांडो तैनात होते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button